बागपत, जून 5 -- पुलिस ने नगर में चैकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की सात बाइक बरामद की। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंतर्राज्ययी बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य अंशुल व विनय निवासीगण गाधी को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ में उन्होंने अलग-अलग स्थानों से सात बाइक चोरी करने की बात कबूल की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर सभी बाइकों को बरामद कर लिया। बताया कि उक्त आरोपी बाइक को बड़ौत,बागपत के अलावा हरियाणा के कई जिलों से चोरी करते थे। इसके बाद उन बाइकों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर बेच देते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...