बुलंदशहर, फरवरी 9 -- नगर कोतवाली पुलिस ने चोर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया सामान और अवैध असलाह बरामद किया है। पकड़े गए शातिर बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेजा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि शिकारपुर तिराहे से दरगाह वाले रास्ते पर कब्रिस्तान के पास बने गोदाम के पास से तीन शातिर चोर चोरी के सामान के साथ मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अयान उर्फ पच्चीस निवासी मोहल्ला रुकनसराय, आजाद निवासी मोहल्ला सरायअल्लो थाना खुर्जा नगर और आबिद निवासी कांशीराम आवासीय कॉलोनी थाना सिकंदराबाद को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 40 हजार रुपये, तीन सोने के कंगन, तीन सोने के कड़े, एक सोने की चेन, एक सोने का ग...