मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गाय और टोटो चोरी मामले में संलिप्त चोर तौफिर निवासी गौरव कुमार पिता पिन्टू यादव को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गाय व टोटो भी पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार गौरव ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह ही तौफिर निवासी राजेश यादव ने घर के बाहर बथान से सोमवार की रात गाय चोरी की शिकायत दर्ज कराया था। जबकि चकहासिम निवासी मो.फारूक ने सोमवार की रात घर के बाहर खड़ी टोटो के चोरी की शिकायत दर्ज कराया था। अनुसंधान के दौरान शिनाख्त होने पर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी की गाय और टोटो भी बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...