गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना पुलिस ने मंगलवार रात को रेलवे अंडरपास से एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो माह पूर्व एक मकान से चुराए गए सोने, चांदी के आभूषण बरामद हुए है। राजनगर कालोनी निवासी पीयूष सिंह के घर दो माई की रात अज्ञात चोर ने छत के रास्ते घर में घुसकर सोने की झुमकी, अंगूठी, तीन सोने की बाली, एक हीरे की बाली, सोने का हार और आठ सौ ग्राम चांदी की पाजेब चुरा ली थी। पीड़ित घर पर परिवार के साथ सो रहे थे। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मंगलवार रात रेलवे अंडरपास के पास से सूचना पर एक चोर आसिफ निवासी शिव विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पांच पायल, तीन नाक की लौंग, दो अंगूठी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने राजनगर कालोनी स्थित एक म...