मुरादाबाद, जून 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर सहसपुर में नारायण फार्म हाउस के पास एक घर में चोर चोरी करने के लिए घुस गया। जाग होने पर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रुस्तम नगर सहसपुर जगत नारायण फार्म हाउस के सामने रहने वाली कुसुम पत्नी लखपत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपनी बेटी कंचन के साथ घर में सो रही थी। 17 जून की रात करीब 2 बजे खटपट की आवाज पर उनकी आंख खुल गई तभी उन्हें चोर दिखाई दिया। उन्होंने बेटी को आवाज दी तो वह भागने लगा। इस बीच दोनों ने चोर को पकड़ लिया। शोर शराबे पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। चोर की जेब में मोबाइल सहित कई सामान निकले। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रहीम पुत्र मुन्तयाज निवासी ग्राम बघा थाना मैनाठेर बताया। चोर को कोतवाली पुलिस के ...