कौशाम्बी, जून 26 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा के ईट-भट्ठा में मध्यप्रदेश के छतरपुर में मजदूर काम करते हैं। 20 दिन पहले मजदूर शिवचरन पुत्र काशीराम की झोपड़ी में घुसकर चोर ने 35 हजार रुपया नकद के अलावा सोने व चांदी का जेवर पार कर दिया था। पड़ोसी की भी झोपड़ी से चोर नकदी लेकर भाग रहे थे। जगहट होने पर चोर को पकड़ लिया गया। मामले की सूचना पुलिस को देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। अब इस मामले मे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...