चंदौली, मई 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद चतुर्भुजपुर स्थित कस्बा में अमावल गांव निवासी अनिल सिंह के घर में रविवार की देर रात पेड़ के सहारे दो चोर घुस गए। दो मंजिला घर खंगालने के बाद बाहर खड़ी कार का सामान खोलने के बाद साथ में लेकर चले गये। खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गये। इसी बीच एक चोर का बैग घर के पास छूट गया था। जैसे ही पहुंचा परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही एक चोर मौका देख फरार हो गया। पुलिस चोरों का क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुट गयी है। अमावल गांव निवासी अनिल सिंह की चतुर्भुजपुर में किराने की दुकान है। दुकान के दूसरे मंजिल पर अनिल सिंह के बड़े भाई राधेश्याम सिंह रहते है। रात 10 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। रात करीब 12 बजे दुकान के पास में लगे नीम के पेड़ के सहारे दो चोर उनके छत पर च...