मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- चोरों की सूचना पर फायरिंग के दौरान तमंचे से गोली चलने से एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। गांव रामपुर के पूर्व प्रधान प्रशांत शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र वंश शर्मा शुक्रवार रात में घर में सो रहा था। देर रात साढे तीन बजे के लगभग गांव में चोर आने का शोर मच गया। किशोर भी चोर आने की सूचना पर परिजनों के साथ नींद से जाग गया और अचानक गोली उसके हाथ को छूती हुई पेट में लग गई। गोली लगने से वह लहूलूहान हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव का ग्रामीणों ने बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की मौत से गांव में शोक है। सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि संदिग्ध प...