गौरीगंज, सितम्बर 23 -- अमेठी। संवाददाता बीते अगस्त माह से ही गांवों में चोर-चोर का शोर मचा हुआ है। अचानक रात में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े विक्षिप्त व निर्दोष लोग भी पीटे जा रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन चोरी के डर से ग्रामीण रतजगा कर पहरेदारी करने में जुटे हुए हैं। चोर-चोर कहकर निर्दोष लोगों की पिटाई करने के मामले में जिले के दो थानों पर दर्जनों लोगों पर केस दर्जकर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। वहीं ड्रोन उड़ने की अफवाहें जिले में धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं। जिले में बीते अगस्त माह में अचानक ड्रोन उड़ने की अफवाहें फैलने लगी थी। जगह-जगह लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया। वहीं ड्रोन की आशंका में लोगों ने चोरी होने के डर से पहरेदारी शुरू कर दी। पुलिस ने आसमान में ड्रोन उड़ने की अफवाहों का ...