अमरोहा, जुलाई 31 -- बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने चोर होने के शक में पीट दिया। घटना मंगलवार रात क्षेत्र के गांव भीकनपुर सुमाली की बताई जा रही है। फिलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में हैं, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। चोर होने के शक में लोगों को पीटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार रात गांव भीकनपुर शुमाली में बाइक पर सवार होकर तलवार ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। भीड़ ने युवकों को चोर होने के शक में लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवकों को हिरासत में लिया। वहीं मारपीट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस बीच पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह तलवार अपने किसी रिश्तेदार को देने उसके घर जा रहे थे कि तभी ग्रामीणों ने रोककर मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ...