अमरोहा, जुलाई 16 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनोटा के ग्रामीणों ने मंगलवार देर शाम गांव के नजदीक घूम रहे दो युवकों की चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। उनके पास ड्रोन होने के शक में दोनों की तलाशी भी ली। हालांकि, उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। पता लगा कि दोनों मनोरोगी हैं। इनमें एक बिजनौर का रहने वाला है जबकि, दूसरा अपना कोई पता ठिकाना नहीं बता सका। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने चोर समझकर दोनों को पीटकर पुलिस को सौंप दिया है। बातचीत में पता लगा कि दोनों मनोरोगी हैं। बिना किसी कार्रवाई परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से ड्रोन देखे जा रहे है, जिसे लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीण मान ...