उन्नाव, जून 14 -- उन्नाव। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी अनुराग कुमार ने 12 जून को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 मई को चोरों ने ब्लड बैंक सहित अलग-अलग स्थानों से सात एसी के आउटडोर और यूनिट पाइप चोरी कर ले गए थे। पुलिस जांच कर रही थी। बुधवार को चौकी पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर नजर आए चोरों में तालिब सरांय मोहल्ला निवासी अली अहमद, उसके दामाद सहित चार लोगों को उठाया था। इसमें दो युवकों को चौकी से जाने दिया गया था। ससुर और दामाद को पुलिस ने बिठा रखा था। गुरुवार शाम तीन बजे चौकी में तैनात मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार और आरक्षी लोकेंद्र को झपकी आने से एक चोर भाग निकला था। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एसपी दीपक भूकर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर सीओ सिटी सोनम सिंह क...