बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में हाइवे किनारे स्थित एक घर में देर रात चोर के घर में घुसने की आशंका में घरवालों ने मेन गेट बंद करके खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह फोर्स संग मौके पर पहुंच गए। घर को चारों ओर से घेर लिया गया और फिर दरवाजा खटाखटा कर खोलने के लिए कहा जाने लगा। लेकिन घर के अंदर मौजूद परिजनों को यकीन नहीं हुआ कि इतनी जल्दी पुलिस आ गई। लिहाजा दरवाजा खोलने के बजाय चोर-चोर चिल्लाते रहे। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर रोशनदान के रास्ते घरवालों को पुलिस के आने का यकीन दिलाया गया। इसके बाद दरवाजा खुला। चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि परिवार की छोटी बिटिया ने किसी के घर में पीछे के रास्ते घुसने की अफवाह फैला दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...