बागपत, जुलाई 29 -- महरामपुर गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को खेतों में चोर होने की सूचना दी थी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उल्टा सूचना देने वाले युवक को ही हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। इसके विरोध में युवक के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। युवक का कहना है कि उसने अपने खेत के पास स्थित नलकूप पर संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस को फोन कर चोर होने की आशंका जताई थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर किसी को न पाकर सूचना को झूठा बताते हुए उसी को पकड़ लिया। परिजनों ने बताया कि युवक ने ईमानदारी से चोर की आशंका पर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उसे ही दोषी बना दिया। परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...