प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चोरों के खौफ से रतजगा कर रहे लोगों ने देहात कोतवाली के सिटी कस्बे में शहर से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाकर मेडिकल कॉलेज ले गई। बाद में घायल की तहरीर पर जानलेवा हमले का केस दर्ज पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देहात कोतवाली क्षेत्र के मझिलहा का रहने वाला संदीप सिंह मंगलवार रात करीब 11 बजे बाइक से घर जाते समय सिटी कस्बे में रुक गया। कस्बे के पटेल नगर मोहल्ले में टहल रहे लोग उससे पूछताछ करने लगे। कुछ ही देर में चोर पकड़े जाने के शोर पर सैकड़ों लोग पहुंच गए। तमाम लोग उसकी पिटाई करने लगे। देर तक पिटाई के कारण वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज ले गई...