काशीपुर, जुलाई 25 -- बाजपुर, संवाददाता। बन्नाखेड़ा में ड्रोन दिखने और चोरों की अफवाह पर सड़क पर जमा हुए लोगों के बीच 25 वर्ष के एक युवक को तेज गति कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव सड़क पर रखकर हंगामा किया। ये लोग आरोपी कार चालक पर केस दर्ज करने व उसे पकड़ने की मांग की रहे थे। काफी देर बाद केस दर्ज होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। ग्राम बन्नाखेड़ा में गुरुवार देर रात गांव में ड्रोन के उड़ाने और चोरों के आने की अफवाह तेजी से फैल गई। लोग घरों से बाहर निकाल कर सड़क किनारे पहुंच गए। बन्नाखेड़ा निवासी 25 वर्ष के सोरन कश्यप पुत्र कन्हई भी सड़क पर आ गया। इसी समय उसे एक कार ने टक्कर मार दी, हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचा...