प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चोर कहकर युवक और उसके परिजनों को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव निवासी रवि पटेल पुत्र विश्वनाथ पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। वह 24-25 सितंबर रात करीब दो बजे अपनी बहन के घर धना टिकरिया से अपने घर लौट रहा था। काशीपुर गांव में सड़क किनारे लगे हैंडपंप में वह पानी पीने लगा, तभी गांव के लोगों ने चोर कहते हुए उसे पकड़ लिया। उनके शोर मचाने पर 30-40 लोगों ने लाठी-डंडे लेकर उसे घेर लिया और पीटने पर आमादा हो गए। पूरे गांव में अफवाह फैलाने लगे कि यह चोर और चोरी करने आया है। जब उसके परिजन पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी ग्रामीणों ने अभद्रता किया। परिजनों से धक्का मुक्की क...