हाजीपुर, नवम्बर 30 -- गोरौल,संवाद सूत्र। चोर, जुआरियों,नशेड़ियों एवं शराब धंधेबाज के करतूतों से आदमपुर के लोग परेशान हैं। चोरों के आतंक ने लोगों का जीना हराम कर दिया। आदमपुर गांव स्थित गोरथन्ना चोरों, जुआरियों,नशेड़ियों एवं शराब धंधेबाजों का शरणस्थली बन गया है। आदमपुर गांव स्थित बन रहे स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चोरों ने समरसेबुल मोर्टर सहित बोरिंग का सारा सेट खोलकर ले गया। इन चोरों ने कुछ दिन पहले वहीं के गृहस्वामी महेश पांडेय एवं विद्यानंद पांडेय के घर का ताला काट अंदर से मोर्टर खोल ले गया था। इतना ही नहीं वहीं पर गोरथन्ना स्थित कृषि कार्य हेतु लगे बिजली के ट्रांसफर्मर भी चोरों ने चुरा ले गया। इसी गोरथन्ना स्थित सुबह से देर रात तक जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। इतना ही नहीं इस स्थल पर देशी एवं विदेशी शराब का धंधा भी खूब फलफुल रहा है। इ...