सीवान, नवम्बर 25 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चोरौली गिरी टोला गांव में सोमवार को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के सहायक निदेशक अरविन्द कुमार की उपस्थिति में धान के फसल की कटाई कराई गई। अधिकारियों ने किसान विश्वनाथ गिरी के खेत में पहुंच कर धान के फसल की उपज की जांच के लिए क्रॉप कटिंग कराई। अधिकारियों की उपस्थिति में किसान विश्वनाथ गिरी के खेत में लगे धान का 10x5 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कटनी कराई गई। धान की कटनी कर उसकी थ्रेसिंग कराकर फसल का वजन किया गया। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा धान की उपज की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्रॉप कटिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया की किसान विश्वनाथ गिरी के खेत कराई गई धान की कटनी में 17.300 किलोग्राम धान प्राप्त हुआ। मौके पर अर्थ एवं सांख्यि...