सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- चोरौत। चोरौत में 45 वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को निरीक्षण के बाद चालू कराया गया। हालांकि जहां तहां जर्जर हो चुके पाइप लाइन के कारण अधिकांश जगहों पर पानी बर्बाद हो है। इन दिनों चोरौत प्रखंड में चापाकल सुखने से जल संकट उत्पन्न हो गया है।हर पंचायत में जल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खासकर चोरौत पूर्वी, चोरौत पश्चिमी, उतरी व बर्री बेहटा पंचायत में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए बीडीओ अमित कुमार तथा सीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में 45 वर्षों से बंद पड़ा रामबाग बाजार स्थित पानी टंकी को निरीक्षण के बाद चालू कर दिया गया है। लेकिन पाइप लाइन खराब रहने के कारण चोरौत पश्चिमी पंचायत मात्र दो ही वार्ड को इसका लाभ मिल रहा है। शेष वार्ड में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। इस पानी टंकी के खराब रहने ...