सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- चोरौत। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अमित कुमार अमन के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पेंशन धारकों से संबंधित कागजातों में त्रुटि सुधार, केवाईसी, आधार लिंक एवं विभिन्न प्रकार के पेंशन संबंधी 24 आवेदनों का निष्पादन किया गया। इस दौरान ऑपरेटर आनंद कुमार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि काउंटर पर आने वाले प्रत्येक लाभुक को पूरी गंभीरता और धैर्य के साथ उनकी समस्या को समझाया जाए, तथा उनके कार्यों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को सही सुझाव दिया जाय ताकि परेशानी नहीं हो। बीडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार को सभी पेंशन धारकों के लिए नियमित रूप से शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में यह शिविर लगाया ग...