सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- चोरौत। थाना क्षेत्र के पुराण्डीह गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने आनन-फानन में युवक के शव का दाह-संस्कार भी कर दिया है। मृतक की पहचान चोरौत पश्चिमी पंचायत के पुराण्डीह गांव के नचारी मुखिया के पुत्र मधुरेंदर मुखिया (18) के रूप में की गयी है। कुछ लोग मौत की वजह आत्महत्या बता रहे हैं। हालांकि इस घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना को देने के बाद थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ पुराण्डीह गांव पहुंचकर मृतक के पिता नचारी मुखिया व उसके परिजनों से पुछताछ की। इस दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा मधुरेंदर बाहर रहता था,और होटल में काम करता था। लगभग दस दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी की वजह से उसे कहा कि घर चले आओ, यहां पर इलाज करवा देंगे। इसी क्रम में...