सीतामढ़ी, अगस्त 11 -- चोरौत। नेपाल तराई क्षेत्र में हो रही मुसलाधार से बारिश से चोरौत में रविवार को देर रात रातो नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गया। इससे योगिया गांव के पास रातों नदी में मिट्टी भरकर तत्कालिक बनाया गया डायवर्सन पर पानी चढ़ जाने से डायवर्सन ध्वस्त हो गया है। नदी में बनाए गए मिट्टी वाले डायवर्सन पर पानी चढ़ जाने से प्रखंड के दो पंचायत भंटावारी व परिगमा पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। सबसे बड़ी परेशानी नदी से सटे गांव योगिया, बसोतरा, भंटावारी, सपहा, गुगला आदि गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। डायवर्सन के ध्वस्त हो जाने से प्रखंड मुख्यालय से दो पंचायत का सड़क संपर्क भंग हो गया है। इससे क्षेत्र में त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग जान जोखिम में डालकर नदी में चदरा डालकर बनाए गए आधी-अधुरी डायवर्सन से ह...