सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- चोरौत। थाना क्षेत्र के चोरौत उत्तर पंचायत के वार्ड नौ स्थित मुसहरी टोल में दो दिनों से गायब युवक का शव शनिवार को तीसरे दिन बाढ़ के पानी से भरे सरेह के समीप नाहर के पास से उपलाता हुआ मिला है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सीतामढ़ी भेज दिया है। युवक की पहचान जगदीश सदा के 25 वर्षीय पुत्र श्रवण सदा के रुप में की गयी है। श्रवण का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। श्रवण सदा के पिता जगदीश सदा ने बताया कि श्रवण गुरुवार को शाम ही घर से बाहर निकला था, जो लौट कर घर वापस नहीं आया। परिवार वालों ने बताया कि श्रवण की खोज दो दिनों से आसपास के इलाके में की गयी। नहीं मिलने पर रिश्तेदारी में भी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह में लोगों ने घर ...