सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- चोरौत में बंद पानी टंकी का बीडीओ व सीओ ने किया निरीक्षण कर चालू कराया चोरौत, एक संवाददाता। चोरौत प्रखंड में चापाकल सुखने से जल संकट उत्पन्न हो गया है।हर पंचायत में जल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खासकर चोरौत पूर्वी, चोरौत पश्चिमी, उतरी व बर्री बेहटा पंचायत में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए बीडीओ अमित कुमार तथा सीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में चोरौत पूर्वी पंचायत व पश्चिम पंचायत के विभिन्न वार्डों का बंद पड़े पानी टंकी का निरीक्षण किया। तथा वर्षों से बंद पड़े रामवाग का पानी टंकी को चालु करवाया। जिससे चोरौत पश्चिमी पंचायत के एक तथा दो दोनों ही वार्ड के लोगों को पेयजल आपूर्ति बहाल की गयी है। वहीं वार्ड चार का जल नल योजना से बनाया गया बंद पानी टंकी को चालू करने का निर्देश दिया।इसी तरह चोरौत...