सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- चोरौत। चोरौत-पुपरी मुख्य पथ में शुक्रवार की रात में नीमबाड़ी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर कर तिजोरी में रखे दो लाख रुपये नगद समेत दस लाख रुपये से अधिक के जेवरात कर लिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने के पूर्व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद दुकान का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने चोरी से पहले मेन रोड पर लगे अन्य दो सीसीटीवी कैमरा का भी कनेक्शन काट दिया। इसके बाद दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ना चाहा। लेकिन, दीवार नही टूटने पर चोरों ने दुकान का मुख्य शटर का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान के पीछे दर्जनों लोगों के पांव के निशान मिले है। देर रात हुई भीषण चोरी की वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ज्वेलरी दु...