सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- चोरौत। चोरौत अम्बेडकर चौक पर रविवार की शाम को मोहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग खेल-करतब दिखाने के क्रम में एक-दूसरे ने आपस में उलझ गए। उन्हें उलझता देखकर पुलिस-प्रशासन व जनप्रतिनिधि बीच बचाव करने में जुट गए। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने टीम पर ईंट, पत्थर चलाना शुरू कर दिया। अचानक से हुए पथराव से अफरातफरी मच गयी। स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की टीम पीछे हटी। घटनास्थल पर मौजूद चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, सीओ रमेश कुमार, बीडीओ आयुष राज तथा पुलिस के जवान पथराव से बचते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी। घटना की सूचन...