सीतामढ़ी, मार्च 3 -- चोरौत, एक संवाददाता। चोरौत में ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी मामले की जांच के लिए रविवार को एसपी अमित रंजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के दौरान दुकानदार राजीव ठाकुर और दुकान में काम कर रहे स्टॉफ से एसपी ने आवश्यक जानकारी ली। एसपी ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं, दो तीन लोगों को चिन्हित किया गया है। एसआईटी टीम का गठन कर जांच की जा रही है। व्यवसायिक और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए थाना को गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ एक गाड़ी को बाजार में भ्रमणशील होकर कार्य करने का आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिए जाने की बात कही। दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में कुछ विशेष तैयारी किया जा रही है। इसके जरिए वहां से मॉनिटरिंग किया जाएगा। हर गश्ती वाहन में...