सीतामढ़ी, मार्च 1 -- चोरौत। चोरौत में ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी अपराधी को गिरफ्तारी नहीं होने आक्रोशित व्यापारी संघ व स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी को बुलाने की मांग डटे हुए है। तथा चरण वृद्ध तरीके से आन्दोलन को जारी रखें हुए हैं। इस दौरान शनिवार को समाजसेवी नथुनी पूर्वे के नेतृत्व में नीमबाड़ी बाजार स्थित सभा स्थल पर सांकेतिक धरना पर अनिश्चित काल के लिए बैठे हैं। उनके समर्थन में राम एकवाल राउत,विद्या राउत,व शिवनाथ राउत भी धरना पर बैठ गए हैं।धरना पर बैठे समाजसेवी नथुनी पूर्वे ने बताया कि विरोध में मशाल जुलूस, धरना, तथा गुरुवार को सड़क जाम व बाजार बंद होने के बाद बंद समर्थक व एसडीपीओ पुपरी इस्तियाक अली अंसारी तथा एसडीपीओ अतनु दत्ता के बीच हुई वार्ता के दौरान बंद समर्थकों एसपी को कही...