सीतामढ़ी, मई 15 -- चोरौत, एक संवाददाता। चोरौत से घटिया व गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का मामला तूल पकड़ने लगा है। चोरौत अम्बेडकर चौक से वर्मा-पुराणडीह सड़क निर्माण में घटिया व गुणवत्ता विहीन कार्य शुरू किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाकर जांच की मांग की है।स्थानीय भाकपा नेता महेश झा,पूर्व जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र,पूर्व सरपंच हेमंत शुक्ल,शंभू पंजियार, नागेश चंद्र झा,ओमप्रकाश राउत आदि दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर हो हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्मा-पुराणडीह की यह सड़क करीब 3.25 किलोमीटर लंबी सड़क है। जिसका निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी के अंतर्गत दो दिन पूर्व ही पीसीसी ढ़लाई से शुरु किया गया है। जिसमें संवेदक के द्वारा एक ओर काला ग...