सीतामढ़ी, जून 24 -- चोरौत। प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत के लक्ष्मिनिया टोल में करंट से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक लक्ष्मिनिया टोल निवासी स्व. राम अवतार महतो के पुत्र अजय महतो (47) अपने आंगन में ही चापाकल पर स्नान करने के दौरान मोटर पंप चालू करने गया था। इसी क्रम में उसे करंट लग गया। जब तक परिजन इलाज के लिए ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय पंचायत के मुखिया कुन्दन कुमार ने बताया कि स्नान के दौरान मोटर पंप के बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने से करंट की चपेट में आने से अजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गया है। परिजन की सूचना पर स्थानीय लोगों ने जब उसके घर पहुंचा तो चापाकल के पास ही वह अचेतावस्था में मृत पड़ा था। मुखिया ने बताया कि मृतक घर में एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। घर में वृद...