सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- चोरौत। चोरौत पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान चोरौत- भीट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में डुमरबाना गांव के पास नेपाल से शराब ला रहे एक बाइक सवार शराब धंधेबाज को 18.*760 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र जाले गांव निवासी पप्पू साह पुत्र दीपक कुमार के रुप में की गई है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि एसआई अजीत कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से दिवा गश्ती के दौरान नेपाल से शराब लेकर आ रहे उक्त बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की तलाशी लेने पर उसके बाइक से 15.600 लीटर नेपाली शराब तथा 3.160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार धंधेबाज को शराब व बाइक को जप्त कर थाना लाया गया।...