सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- चोरौत। चोरौत-पुपरी पथ में रातों नदी के पिड़ौखर गांव में पर बन रहे 64 मीटर के उच्च स्तरीय पुल का ग्राउंड फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है। इस पुल के पीआरसी ढलाई का काम शुरु होने से पूर्व इंजीनियर की टीम निर्माण स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में पथ प्रमंडल सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद, सहायक निदेशक नागेंद्र चौधरी,पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता नरसिंह कुमार, गुणवत्ता नियंत्रक संजय कुमार,ज्योति प्रयोग शाला सहायक डोमा साह, संवेदक अभिजीत कुमार सिंह,अमित सिंह,अहमद अंसारी शामिल थे। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने संवेदक तथा अभियंता से मांग करते हुए कहा कि चोरौत -पुपरी पथ के मध्य स्थित भिट्ठा लचका का पुल एवं नारी घाट पुल के दोनों ही साइड में मिट्टी की पूरी भाराई कर ढलान...