सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- चोरौत,एक संवाददाता। चोरौत में सीमावर्ती बांध के टुटने से दर्जनों गांवों में बाढ का पानी घुस गया है। यह बाढ़ का पानी अधवारा समूह के रातों व धौंस नदी में जलस्तर बढ़ने व तटबंध के टुटने से नए इलाके में बाढ फैल गया है। बाढ़ का पानी खेत खलिहानों से लेकर सैकड़ों घरों में घुस गया है।जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। धौंस नदी के पश्चिमी तटबंध टुटने से मधुबनी जिले के सीमावर्ती अन्दौली व पतार घाट का छोटी बांध टुटने से चोरौत पूर्वी पंचायत के सकड़म, खाड़ी व अमनपुर गांव में फैल गया है। वहीं सकड़म गांव स्थित वार्ड 13 में निचले इलाके में रहने वाले दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोग माल मवेशी के साथ उंचे जगह पर शरण ले लिया है। सूचना मिलते ही आपदा प्रभारी सह सीओ रमेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार अमन व राजस्व कर्मचारी क...