सहारनपुर, अगस्त 9 -- गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में चोरों ने दो दुकानों से करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना देर रात की थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां में शाहवेज़ की वेल्डिंग की दुकान का शटर फाड़कर उसमें रखी मिग वैल्डिंग मशीन, दो गैलेंडर, पाइप कटर, ड्रिल मशीन, वायर वेल्डिग मशीन, करीब दो कुंतल ऐंगल समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। दूसरी घटना भी थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित सब्ज़ी मण्डी के सामने की है। जिसमें गुफरान पुत्र मकसूद निवासी रसूलपुर की कबाड़ी की दुकान में भी चोरों ने दुकान में नकब लगाकर दुकान से कम्प्यूटर कांटा मशीन, वेल्डिंग मशीन चोरी कर ली हैं। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...