कानपुर, दिसम्बर 22 -- सरवनखेड़ा । गजनेर थाना क्षेत्र के त्रिवेदिनपुर गांव में गजनेर-रायपुर रोड पर स्थित दो दुकानों में बीती रात चोरों ने हजारों रुपये का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। थाना घाटमपुर के मोमिनपुर गांव निवासी विनय की त्रिवेदिनपुर गांव में मेन रोड पर ऑटो पार्ट्स की दुकान है। विनय ने बताया की वह हर दिन रात में दुकान में रुकता है,पर रविवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात में अज्ञात चोर पिछले दरवाजे के सहारे चढ़कर छत पर पहुंचे। सीढ़ियों में दरवाजा नहीं होने से वह अंदर घुसे और दो कमरों का ताला तोड़कर ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, पैनल, दो बड़े बैट्रा,काउंटर में रखे नौ हजार रुपये की नगदी चोरी कर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर भाग गए। विनय के मुताबिक चोर आटा, चावल, सरसों का तेल भी उठा ले गए। पीड़िते ने...