पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर,संवाददाता। घर में घुसकर चोरों ने लाखों की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। सुबह आंख खुलने पर गृह स्वामी को कमरा खुला मिला और अंदरजाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। चोरी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। रात में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है साथ ही फुटेज भी दी गई है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव कुरैया खुर्द निवासी सुरेश शुक्ला शुक्रवार की रात खाना खाकर सो गए। रात में चोर घर में घुस आए। इसके बाद बक्शे का ताला तोड़कर दो लाख की नगदी, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का पेंडल, एक मंगलसूत्र सहित जरूरी काम कागजात चोरी कर लिए। सुबह नींद से जागे गृह स्वामी को कमरा खुला मिला। अंदर देखा तो सभी सामान बिखरा हुआ था। इससे उनके होश उड़ गए। गृह स्वामी ने जब घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा तो गे...