रुद्रपुर, अगस्त 6 -- किच्छा, संवाददाता। गांव में चोरों की आहट से ग्रामीण रात में पहरा देकर रात काट रहे हैं। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। बुधवार को ग्राम प्रतापपुर और कनकपुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की गतिविधियां बढ़ गईं हैं। जिससे परेशान होकर ग्रामीण रात में गांव में पहरा देने को मजबूर हैं। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की। एसआई मनोज कुमार ने उन्हें गश्त बढ़ाने का भरोसा दिलाया। शिकायत करने वालों में शिवाजी सिंह, गुरमुख सिंह, बंटी सिंह, श्रवण भगत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...