शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो01:: चोरी के बाद बिखरा पड़ा समान। पुवायां, संवाददाता। पीरू गांव में बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सिंधौली के गांव पीरू के सुखदेव पुत्र राधेश्याम ईंट के भट्टे पर रात में काम करते हैं। रोज़ की तरह वह रात में ड्यूटी पर गए थे सुबह जब वह काम से लौटकर अपने घर पहुंचे तो दरवाज़े की कुंडी टूटी हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखी करीब 50 हज़ार रुपये नकद एवं घर मै रखें गेंहू व कुछ कीमतों जेवरात समेत काफ़ी सामान गायब मिला।घटना की जानकारी पीड़ित सुखदेव ने तुरंत पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घर का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने आसपास के ल...