रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- सितारगंज। अज्ञात चोरों ने सर्जन के घर में रखी करीब दो लाख की नकदी और एक सोने की अंगूठी चुरा ली। वहीं, मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एसएच अस्पताल में कार्यरत नेत्र सर्जन डॉ. ऋषिकेश सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को करीब पांच बजे वह अपने कमरे में ताला लगाकर सर्जरी के लिए अस्पताल गए थे। सर्जरी करने के बाद शाम साढ़े सात बजे जब वह वापस लौटे तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का सामान फैला हुआ है। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखी दो लाख की नकदी और एक सोने की अंगूठी गायब है। आसपास खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि एक चोर खिड़की के रास्ते उसके कमरे में घुसा था। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार की सायं अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कि...