मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल करना चार युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को क्षेत्र में अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया। वीडियो को देखकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो पर चोरों व ग्रामीणों में आपस में फायरिंग चल रही थी। पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल की तो मामला झूठा पाया गया। जिस वीडियो को मीरापुर दलपत का बताकर वायरल किया गया था वो वर्षो पूर्व हरियाणा का निकला। वीडियो की असली सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने वायरल करने वाले चार आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी शुभम पुत्र रेगा सिंह निवासी खेडा चौगामा थाना जानसठ,गुडडू राठी उर्फ भगत सि...