गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में दो दिन पूर्व चोरों ने एक घर की अलमारी में रखी 70 हजार की नकदी व सोने की चेन चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। मंडोला गांव निवासी प्रवीण त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो दिन पूर्व वह घर के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में गये थे। रात करीब 11 बजे जब वह घर लौटे तो देखा कि कमरे में अलमारी का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखी 70 हजार की नगदी व सोने की चेन चुरा ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...