चंदौली, सितम्बर 24 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में चोरों ने बीते सोमवार की रात 70 हजार नगद सहित तीन लाख की ज्वेलरी और कीमती सामान चुरा लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के नौली गांव निवासी जीवानंद मौर्य के घर छत के रास्ते घुसे चोरों ने 50 हजार नगद एवं सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली और चांदी के पायल सहित लाखों रुपये का कीमती सामान चुरा लिया। चोरी की घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह सोकर उठने पर हुई। घर में सभी सामान जहां तहां बिखरा पड़ा था। जबकि चार दिन पहले परिवार की चार माह की बच्ची देवांशी की मौत हो जाने से परिजन मातम में डूबा है। पीड़ित परिवार दोहरी मार से उबर नहीं पा रहा है। इस क्रम ...