रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- किच्छा। घर में ताला लगाकर परिवार के साथ पार्टी में गए गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर में घुसकर 58 हजार रुपये नगद व तीन लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। गृहस्वामी ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बबलू गंगवार पुत्र ख्याली राम निवासी आजाद नगर सौनेरा वार्ड 2 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह 17 नवंबर को परिवार के साथ घर में ताला लगा कर पार्टी में गया था। इस दौरान घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर खुली जगह से चोर अंदर घुस गये। चोरों ने घर में रखी कुल 58 हजार रुपये की नगदी व तीन लाख रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। 19 नवबंर को जब वह परिवार के साथ वापस आए तब घर का सारा सामान अस्त व्यस्त देखकर उनके होश उड़ गये। बबलू गंगवार ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...