रामगढ़, जनवरी 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा डी बाजार में बुधवार रात्रि चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए पिता-पुत्र की दो ज्वेलरी दुकानों से करीब 17 लाख रुपए के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली। चोरों ने जैक की मदद से शटर तोड़कर पहले देवरत्न ज्वेलर्स और फिर राजरत्न ज्वेलर्स को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार देवरत्न ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रतनलाल प्रसाद हैं, जबकि राज रत्न ज्वेलर्स उनके पुत्र मनोज स्वर्णकार का प्रतिष्ठान है। दोनों दुकानों को एक ही रात निशाना बनाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। राज रत्न ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मनोज स्वर्णकार ने बताया कि उनके दुकान से करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। साथ ही दुकान से जुड़े पर्यावरण जनकल्याण मिशन के कार्यालय में घुसकर चोरों ने अलमा...