उन्नाव, अक्टूबर 30 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में स्थित चार घरों को चोरों ने बुधवार रात निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी व जेवरात पार कर ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ बीघापुर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। एक साथ चार घरों में चोरी होने से लोगों में रोष व्याप्त है। पीड़ितों के मुताबिक चारों घरों से चोरों ने करीब 15 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर ले गए हैं। नगर पंचायत अचलगंज के हड़हा गांव के रहने वाले लीलाधर के मकान में चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में प्रवेश कर गए। गृहस्वामी की पत्नी लीलावती ने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे बक्से व अलमारी के ताले तोड़ कर पायल झुमकी, मांगबेदी व मंगलसूत्र, पंद्रह हजार रुपये की नगदी समेत करीब दो लाख रुपये क...