मथुरा, जुलाई 17 -- चोरों ने फरह विद्युत केंद्र से बलदेव के मडौरा विद्युतत उपकेंद्र के लिये जा रही 33 हजार केवी की विद्युत लाइन के 29 खंभों के तार मंगलवार रात काट लिए। आठ खंभे भी क्षतिग्रस्त कर दिये। इसमें विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया गया है कि थाना क्षेत्र के गांव भीमनगर के संचालित 132 केवी बिजलीघर से बलदेव के मडौरा विद्युत उपकेंद्र के लिए जा रही 33 केवी़ की लाइन में फरह थाना क्षेत्र एवं बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 29 विद्युत खंभों के तार चोर मंगलवार रात काट ले गए और चोरी के दौरान करीब आठ खंभे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। फरह से बलदेव के लिए यह विद्युत लाइन मडौरा सब स्टेशन को डबल सोर्स के तहत बिजली सप्लाई देने के लिए डाली गई थी। फरह उप खंड अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों ने मंगलवार रात को 33 केवी की इस लाइन के करीब...