बागपत, जनवरी 14 -- बड़ौत। नगर के राधा एनक्लेव में रखे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को गिराकर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर सामान तो चोरी नहीं कर पाए, लेकिन दो लाख कीमत का ट्रांसफार्मर का तेल बर्बाद हो गया। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है। मंगलवार की रात्रि पूर्वी यमुना नहर से सटी तथा दलीप विहार के राधा एनक्लेव में चोरों ने ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया। चोरों ने विद्युत लाइन पर फाल्ट कर आपूर्ति ठप करते हुए 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को फड़ से गिराकर उसके सामान को चोरी करने का प्रयास किया। शोर शराबा सुन जाग होने पर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी। लोगों को इकट्ठा होता देख चोर वहां से भाग निकले, लेकिन ट्रांसफार्मर का तेल बर्बाद हो गया। अवर अभियंता विपुल ने बताया कि करीब दो लाख कीमत का तेल बर्बाद ...