प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 15 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बेखौफ चोरों ने 18 पोल के विद्युत तार काट दिए, जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। छह विद्युत पोल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और विभागीयकर्मी पहुंचे। जेई ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। महेशगंज थाना क्षेत्र के बघवाइत गांव के बगल से गुजरी और कामसिंह का पुरवा तक जाने वाली विद्युत लाइन के 18 पोल के बिजली के केबल को चोरों ने रविवार रात को काट लिया। इससे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इतना ही नहीं छह पोल को तोड़ दिया। जेई की मानें तो करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस और विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच के बाद अवर अभियंता श्याम लाल ने पुलिस को तहरीर दी। एसओ राधेश्याम ने कहा कि तहरी...