अररिया, दिसम्बर 11 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसमौल कन्या में बुधवार की रात चोरी की घटना सामने आई है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार अज्ञात चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाले कई जरूरी बर्तनों को चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक गजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुख्य विद्यालय कुसमौल कन्या तथा इससे टैग किए गए प्राथमिक विद्यालय महर्षि मेंही नगर अनमोल टोला कुसमौल-दोनों के स्टोर रूम को निशाना बनाया गया। चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर कड़ाही दो पीस, थाली 20 पीस, टोपिया 2 पीस और बाल्टी एक पीस चोरी कर ली। इतना ही नहीं, विद्यालय के मेन गेट और रसोईघर का ताला भी तोड़ दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय म...